Before choosing TRADING as a career!! WARNINGS


TRADING TO DO OR NOT TO DO

before choosing TRADING as a career...WARNINGS!!!

basics of trading, learn to trade, forex trading
learn trading

           हेलो दोस्तों। आपका हमारे इस पेज पर स्वागत है। दोस्तों, आज के इस जमाने में हर कोई अपने सपने पूरे करना चाहता है , अपने सपनो की ज़िंदगी जीना चाहता, दुनिया घूमना चाहता है, अपने level को upgrade करना चाहता है|


         आज हर किसी को बड़ी गाडी चाहिए, बड़ा सा घर चाहिए, अपने परिवार के लिए फुर्सत के लम्हे चाहिए इत्यादि। और ये सारे सपने एक शब्द् पर आ के रुक जाते है और वो है पैसा। इस पैसे के लिए इंसान दिन रात मेहनत करता है। इस कागज़ वाले गांधी जी के लिए आदमी पूरी ज़िंदगी भागता रहता है। लेकिन ये गांधी जी हर किसी के सपने पूरे नहीं करते।

.
      आज हम एक ऐसे ही प्लेटफॉर्म के बारे में चर्चा करेंगे जो भारत में बहुत आम हो गया है। जिसके बारे में हर इंसान सोचता है कि शायद यह प्लेटफॉर्म उनकी ज़िंदगी बदल सकता है। इसलिए आज अधिकतर आदमी लालच का मुखोटा पहन कर बिना कुछ सोच समझे इस क्षेत्र में कदम रख लेते है। तो करते है हमारे पहले ब्लॉग की शुरुआत।

                          TRADING

     दोस्तों , यह term शायद आज किसी के लिए भी अनसुना नहीं है। आज का MODERN इंसान एक PAASIVE इनकम चाहता है, एक STEADY प्रॉफिट चाहता है, और स्मार्ट वर्क को ज्यादा पसंद करता है। कुछ इन्ही चीज़ों की तलाश करते हुए इंसान इस क्षेत्र की और जल्दी से आकर्षित होता जा रहा है।

 दोस्तों यह बात घ्यान में रखने की है कि इस प्लेटफार्म से आप पैसे बढ़ा सकते है लेकिन बना नहीं सकते। मतलब सबसे पहले आपको अपनी मूढ़ी लगानी पड़ेगी और उसे आप फिर अपने हुनर, अपनी मेहनत के अनुसार बढ़ा सकते है, और हाँ घटा भी सकते है।

जी हाँ इस दुनिया का, इस प्लेटफॉर्म का एक कड़वा सच यह भी है की 95% से ज़्यादा लोग इस बिसिनेस में अपना पैसा खो देते है। तो आइये चर्चा करते है कि किस प्रकार के लोग इस क्षेत्र में सफल होते हैं और कौन शुरुआत में ही अपना पैसा गवां देते है।
   
        इस क्षेत्र में आने वाले सभी लोगो को हम 4 हिस्सों में बाँट सकते है:-

1. Attracted by scam:-
 इस प्रकार के लोग इस क्षेत्र में लालच का मुखोटा पहन के आते है। उनको broker लोगों से फ़ोन कॉल्स आते है, उनको बोला जाता है कि हम आपके साथ है, और हम आपको एक ऐसा प्लेटफॉर्म की ओर ले के जा रहे है जिसमे आप कुछ ही समय में बिना कुछ किये, अपने पैसे को 10 गुना 20 गुना बढ़ा लेंगे। और ऐसे लोग बिना कुछ सोचे समझे 10 सेकंड बाद ही ferrrari में घूमने लग जाते है लेकिन सपने में ☺ ।
 लेकिन दोस्तों यह सोचने की बात है कि बिना कुछ किये, बिना मेहनत के, बिना efforts लगाये आप कैसे अपने सपने पूरे कर सकते है। याद रखिये brokers लोगो को आपकी trades का बस कुछ % हिस्सा मिलता है। और वो अपने उस फायदे के लिए आपको fully charged कर के आपको इस क्षेत्र में ले आते है।

2. दूसरे no पर आते है वो लोग जो अपनी ज़िंदगी से परेशान आये हुए है, किसी कॉलेज स्टूडेंट से पढ़ाई नहीं हो रही तो सोचता है क्यों ना बिसिनेस शुरू किया जाए, किसी का धंधा नहीं चल रहा तो क्यों ना ट्रेडिंग में खुद को आजमा लिया जाए इत्यादि। दोस्तों यह एक प्रोफेशनल बिसिनेस है। एक escapist बन के, अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग के इस field में मत घुसो।

3. तीसरे no पर आते है वो लोग जिनको इस बिसिनेस में शुरूआती सफलता मिलती है लेकिन उस initially success कि वजह से वो ओवर कॉन्फिडेंट हो कर इधर उधर से पैसे उधार ले के, ख्याली पुलाव पका के अपनी किस्मत आजमाते है और फिर zero होकर बैठ जाते है।

4. और 4th no पर आते है वो लोग जो इस फील्ड में सीरियस होते है, mature होते है, analysis करते है, पहले input देते है , अपने efforts लगाते है, मेहनत करते है, नोट्स बनाते है, और वही लोग लॉन्ग टाइम तक इस दुनिया में प्रॉफिट बनाते हैं।


       इसलिए दोस्तों सब से पहले अपने आप को समझो। अगर आप ऊपर वाले 3 प्रकार के लोगो में शामिल है तो मैं आपसे गुज़ारिश करता हूँ की कृपया कर के इस प्लेटफॉर्म को चूज ना करे। यह आपके लिए नहीं बना है। सब से पहले आप अपनी ज़िम्मेदारियाँ समझे, उनको पूरा करें। जिस चीज के लिए आप बने है उसी की तरफ भागिए।

यह एक प्रोफेअशनल business है, अच्छा होगा आप भी उसी लेवल के serious होकर इस क्षेत्र में कदम रखे।
forex trading, learn to trade
learn trading



TRADING TO DO OR NOT TO DO

before choosing TRADING as a career...WARNINGS!!!

basics of trading, learn to trade, forex trading
learn trading

You are welcome on our page. Friends, in today's era, everyone wants to fulfill their dreams, wants to live the life of their dreams, wants to roam the world, upgrade their level.



       Today everyone needs a big car, a big house, leisure time for his family, etc. And all these dreams stop coming at one word and that is money. Man works hard day and night for this money. For this paper Gandhi, the man runs his whole life. But these Gandhi ji do not fulfill everyone's dreams. 



Today we will discuss about one such platform which has become very common in India. About which every person thinks that maybe this platform can change their life. That is why today most of the people wear the face of greed without thinking anything. So let's start our first blog.                   


TRADING

     Friends, this term is probably not unheard of for anyone today. Today's MODERN person wants a PAASIVE income, a STEADY profit, and loves smart work. Man is getting attracted to this area more quickly while looking for these things.



 Friends, it is to be kept in mind that with this platform you can increase money but you cannot make it. That means first you have to apply your money and then you can increase it according to your skills, your hard work. And yes, you can also reduce it.



Yes, a bitter truth of this platform is also that more than 95% people lose their money in this business. So let's discuss what kind of people are successful in this field and who lose their money in the beginning.

   

        We can divide all the people falling in this area into 4 parts: -



1. Attracted by scam: -

 These types of people come to this area wearing the mask of greed. They get phone calls from broker people, they are told that we are with you, and we are taking you to a platform in which you can increase your money 10 times 20 times in a short time without doing anything. And such people start wandering in ferrari after 10 seconds without thinking anything, but in a dream.

 But friends, it is a matter of thinking how you can fulfill your dreams without doing anything, without effort, without putting efforts. Remember brokers get only a small percentage of your trades. And they charge you fully for that benefit and bring you to this area.
forex trading, learn to trade
learn trading
2. Those who come to the 2nd no., who are troubled by their life, are not studying properly, then think why not start business. Friends, this is a professional business. Do not move away from your responsibilities into this field to become an escapist.



3. Those people who come to the third no. get initial success in this business but, due to that initial success, they become overconfident. And they borrow money from here and there, try their luck by cooking famous casserole and then sit down to zero.



4. And on 4th no those people who are serious in this field, mature, do analysis, first input, put their efforts, work hard, make notes, and the same people make profits for long time in this world.





       So guys first of all understand yourself. If you are included in the above 3 types of people, then I request you to please do not choose this platform. It is not made for you. First of all, you understand your responsibilities, fulfill them. Run towards what you are meant for.



This is a professional business, it would be good for you to be serious in the same level and step into this field.
SHARE
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment